मान मन्दिर बरसाना के परम विरक्त संत श्री रमेश बाबा की श्री राधा रानी ब्रज यात्रा का आज दिनांक 22 10 2018 को गो पूजन एवं कन्या पूजन के साथ शुभारम्भ हुआ। देश के अनेक राज्यों से आये ब्रज यात्रियों का हुजूम एक महा कुम्भ की सी झांकी प्रस्तुत कर रहा था। विविधता में एकता का अनूठा संगम बाबा की इस यात्रा की पहचान है।
प्रात: काल 6 -00 बजे बाबा ने सभी को संकल्प दिलाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ब्रज भूमि भगवान का साक्षात स्वरूप है।
40 दिवस पर्यंत यहां का सेवन श्री हरि का ही निरंतर साक्षात्कार है। यहां के कण कण में प्रभु कही दर्शन करना चाहिये। आज यात्रियों ने श्री माताजी गोशाला के दर्शन करते हुए ग्राम डभाला में सूर्य कुंड नौवारी चौवारि रत्न कुंड श्याम शिला के दर्शन किये
साध्वी मुरलिका जी द्वारा प्रत्येक लीला स्थल का महात्म्य निरूपण किया गया। रत्न कुंड पर राधा रानी ने रत्नों की खेती की थी तथा नौवारी चौवारी पर वे गुडिया खेलीं ।वहीं पासमें श्याम शिला है जहाँ से श्रीकृष्ण छुप कर राधा रानी के दर्शन करते थे।